बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में 41 नए कोरोना मरीज मिले, एक की मौत - आइसोलेशन सेंटर

समस्तीपुए में बुधवार को कोरोना के 41 नए मामले सामने आए. वहीं, एक की मौत हो गई. जिले में अब कोरोना के कुल 533 मामले हो गए.

Uii
Hjj

By

Published : Jul 16, 2020, 2:18 PM IST

समस्तीपुर: जिले में कोरोना धीरे-धीरे विकराल रूप धारण करता जा रहा है. अब तक के आंकड़ों के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमण से आठवीं मौत हो गई. बुधवार को 41 नए कोरोना मरीज मिले हैं.

जांच के लिए चलंत व्यवस्था

बुधवार को 41 नए मामले मिलने के बाद पॉजिटिव मरीज की संख्या 533 पर पहुंच गई है. इस मामले को लेकर जिला अधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि जिले में कोविड-19 जांच के लिए चलंत व्यवस्था की गई है. एंबुलेंस में जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. यह एंबुलेंस प्रतिदिन विभिन्न पंचायत में जाकर लोगों की जांच करेगा. रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर वैसे सभी व्यक्तियों को आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट कराया जाएगा.

बुधवार को मिले 41 मामले

कोरोना से वारिसनगर के बेगमपुर में 70 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई. अपने स्तर से इलाज कराने दिल्ली एम्स गए हुए थे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं, समस्तीपुर, उजियारपुर, ताजपुर वारिसनगर, कल्याणपुर और खानपुर मिलाकर अब तक 41 नए पॉजिटिव संक्रमण मरीज मिले हैं. इसको लेकर प्रशासनिक महकमा पूरी तरह से सजग और सतर्क है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details