बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: लॉकडाउन उल्लंघन मामले में 40 गिरफ्तार, 35 लाख से ज्यादा वसूला गया जुर्माना - लॉकडाउन

लॉकडाउन उल्लंघन से जुड़े आंकड़ो पर गौर करें तो यहां के विभिन्न थानों में करीब 26 से अधिक प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं, जिले के विभिन्न स्थानों पर जांच के दौरान करीब 4 हजार बाइक जब्त की गई है.

बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई
बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई

By

Published : Apr 30, 2020, 7:17 PM IST

समस्तीपुर: कोरोना वायरस को लेकर लागू लॉकडाउन-2 का तय तारीख भले करीब आता जा रहा है. लेकिन इस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ समस्तीपुर पुलिस काफी सख्त है. कार्रवाई के आंकड़े बताते हैं कि लॉकडाउन उल्लंघन मामले में करीब 40 लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं, दर्जनभर लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है.

समाहरणालय
बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई
लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर पुलिस सख्त रुख अपना रही है. जिले के सड़को पर बेवजह घूमने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. लॉकडाउन उल्लंघन से जुड़े आंकड़ो पर गौर करें तो यहां के विभिन्न थानों में करीब 26 से अधिक प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं, इसके अलावे जिले के विभिन्न स्थानों पर जांच के दौरान करीब 4 हजार बाइक जब्त की गई है.

52 लाख वसूला गया जुर्माना
विभागीय जानकारी के अनुसार इस लॉकडाउन में वेबजह और बगैर अनुमति के वाहन चालकों से करीब 52 लाख रुपये अब तक जुर्माना वसूला गया है. लॉकडाउन को लेकर पुलिस की ओर से सभी को घरों में रहने की अपील की गई. साथ ही सरकारी नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details