समस्तीपुर: जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के म्हारा गांव में पिकअप की ठोकर से 4 साल के बच्चे की मौत हो गई. पिकअप की ठोकर के बाद बच्चे को सिंघिया पीएचसी में ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. हालांकि रास्ते में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया.
समस्तीपुर: पिकअप की ठोकर से 4 साल के बच्चे की मौत, आरोपी ड्राइवर फरार - DMCH
सुरक्षा के मद्देनजर विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. बावजूद इसके अनियंत्रित वाहनों के परिचालन से आए दिन सड़कों पर हादसे हो रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक म्हारा गांव निवासी दयाराम के 4 साल के बेटे प्रेम कुमार को अज्ञात पिकअप चालक ठोकर मार फरार हो गया. बच्चे की मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सिंघिया थाना पुलिस जांच में जुट गई है.
आये दिन सड़क हादसे
गौरतलब है कि लॉकडाउन में भी सड़क हादसे के मामले बढ़ते जा रहे हैं. सुरक्षा के मद्देनजर विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. बावजूद इसके अनियंत्रित वाहनों के परिचालन से आए दिन सड़कों पर हादसे हो रहे हैं.