बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में उपेंद्र कुशवाहा सहित 4 पूर्व विधायक कोर्ट में हुए हाजिर - violation of model code of conduct

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में जेडीयू एमएलसी उपेंद्र कुशवाहा के साथ-साथ जदयू के पूर्व विधायक राम बालक सिंह, सीपीएम के पूर्व विधायक रामदेव वर्मा, कांग्रेस के पूर्व विधायक चंद्रबली ठाकुर और भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक शील कुमार राय समस्तीपुर न्यायालय के समक्ष हाजिर हुए.

उपेंद्र
उपेंद्र

By

Published : Apr 7, 2021, 6:03 PM IST

समस्तीपुरःआदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री और जेडीयू एमएलसी उपेंद्र कुशवाहा सहित चार पूर्व विधायक बुधवार को समस्तीपुर के एसीजेएम प्रथम कोर्ट में पेश हुए.

ये भी पढ़ेंः चिराग को बड़ा झटका, विधायक राजकुमार ने थामा जेडीयू का दामन

इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा के साथ-साथ जदयू के पूर्व विधायक रामबालक सिंह, सीपीएम के पूर्व विधायक रामदेव वर्मा, कांग्रेस के पूर्व विधायक चंद्रबली ठाकुर और भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक शील कुमार राय न्यायालय के समक्ष हाजिर हुए.

देखें वीडियो

जानकारी के अनुसार सभी आरोपियों को न्यायालय के द्वारा मामले में सफाई पेश करने को कहा गया और 9 अप्रैल को उपस्थित होने का आदेश दिया गया है.

बता दें कि 5 अक्टूबर 2005 को उजियारपुर प्रखंड के तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी रमेश प्रसाद रावत के द्वारा संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत उजियारपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया था. बुधवार को मामले की सुनवाई समस्तीपुर न्यायालय में हुई.

जेडीयू एमएलसी उपेंद्र कुशवाहा ने कहा 'मेरे ऊपर आचार संहिता उल्लंघन का जो आरोप है, वह पूर्ण रूप से गलत है. मुझे न्यायालय पर पूर्ण विश्वास है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details