समस्तीपुर: बिहार में शराबबंदी के बावजूद भी अवैध शराब कारोबारियों के द्वारा शराब की तस्करी की जा रही है. इसके विरुद्ध लगातार प्रशासन कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में जिले के एनएच बंगरा थाना और उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के रजवा लाइन होटल के पास से 300 से अधिक कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है.
समस्तीपुर में 300 कार्टन शराब जब्त, चालक गिरफ्तार - समस्तीपुर शराब बरामद
समस्तीपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने 300 से अधिक कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है. इसके साथ ही ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक से पूछताछ जारी है.
samastipur liquor seized
विदेशी शराब बरामद
एनएच 28 पर से ट्रक को जब्त किया गया है. ट्रक में शराब की कार्टन के ऊपर खाद और धान के भूसा को रखा गया था. पुलिस ने जब ट्रक की जांच की तो, उसमें से लगभग 300 से अधिक कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया.
ट्रक के चालक से पूछताछ
पुलिस ने शराब समेत ट्रक को जब्त कर लिया है और थाना ले आयी है. इसके साथ ही ट्रक के चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.