समस्तीपुरःजिले के रतनपुर थाना क्षेत्र के बड़गांव स्थित छठ घाट पर मंदिर की दीवार गिरने से 3 व्रतियों की मौत हो गई. घटना रविवार अहले सुबह की है. जब व्रती तालाब में हाथ जोड़े सूर्य देव के निकलने का इंतजार कर रहे थे. तभी अजानक काली मंदिर की दीवार भरभराकर गिर पड़ी, जिसमें कई लोग दब गए.
समस्तीपुर में बड़ा हादसा: छठ घाट पर मंदिर की दीवार गिरने से 3 व्रतियों की मौत, कई घायल
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. व्रतियों की मौत की खबर से उत्सवी माहौल मातम में बदल गया. घाट पर चीख-पुकार मच गई. अनहोनी की आशंका में लोग अपने-अपने परिजनों को खोजने लगे.
मातम में बदला उत्सवी माहौल
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. व्रतियों की मौत की खबर से उत्सवी माहौल मातम में बदल गया. घाट पर चीख-पुकार मच गई. अनहोनी की आशंका में लोग अपने-अपने परिजनों को खोजने लगे. स्थानीय लोगों दीवार के नीचे दबे लोगों को निकालने में जुट गए. इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
कई लोगों के दबे होने की आशंका
पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया. एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जूट गई है. दीवार का मलवा हटाने के लिए जेसीबी मशीन भी मंगाई गई है. अब भी कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. हादसे में मरने वाली महिलाओं की पहचान 62 वर्षीय लीला देवी और 60 वर्षीय बच्ची देवी के रूप में हुई है.