समस्तीपुर: देश के कई राज्यों में कोरोनाके मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. बिहार में भी कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर से बढ़ने लगा है. जिले में आज कोरोना के तीन नए मरीज मिलने के बाद आंकड़ा 5362 हो गया है. बता दें कि तीन नए कोरोना संक्रमित मरीज जहां मिले है, वहीं एक मरीज के घर को माइक्रो कंटेंमेंट जोन बनाया गया है.
यह भी पढ़ें -कोरोना को लेकर CM की हाई लेवल मीटिंग, खुले रहेंगे स्कूल-कॉलेज, गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश
सिविल सर्जन के अनुसार, कोरोना कर दूसरे अटैक को देखते हुए यंहा जांच का दायरा बढ़ाया गया है. वैसे जिले में संक्रमण से जुड़े आंकड़ों पर गौर करें तो, यहां संक्रमण के अबतक करीब 5362 मामले सामने आए हैं. वहीं, 35 मरीजों की जान गई है. वैसे राहत की बात यह है की जिले में तीन नए मरीज मिलने के बाद एक्टिव केस की संख्या सिर्फ छह है.
यह भी पढ़ें -कोरोना की फिर हो रही वापसी, एक क्लिक में जानिए बिहार सरकार ने क्या-क्या उठाए कदम
गौरतलब है की, जिले में करीब छह लाख 18 हजार लोगों की कोरोना जांच अबतक हुई है. वहीं होली जैसे मौके पर दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को देखते हुए रेलवेऔर बस स्टैंड में जांच को लेकर खास व्यवस्था किया गया है. साथ ही जहां कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं, वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है.