बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पिस्टल की नोक पर फाइनेंस कर्मी से लूटे 3 लाख 11 हजार रुपये - समस्तीपुर में लूट

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुंडाराज चौक पर अपराधियों ने दिनदहाड़े पिस्टल की नोक पर फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 3 लाख 11 हजार रुपये लूट लिये. इसके बाद मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

समस्तीपुर
समस्तीपुर

By

Published : Apr 6, 2021, 7:06 PM IST

समस्तीपुर: जिले में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसे में आए दिन किसी न किसी इलाके से चोरी, लूट और छिनतई की घटनाएं सामने आती रहती हैं. ताजा मामले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुंडाराज चौक पर अपराधियों ने दिनदहाड़े पिस्टल की नोक पर फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 3 लाख 11 हजार रुपये लूट लिये. इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से फरार हो गये. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-सारण में लूट की बाइक के साथ एक गिरफ्तार, तीन मौके से फरार

सिर पर पिस्टल सटा रुपयों से भरा बैग छीना
आदर्श नगर स्थित क्रेडिट एक्ससिस ग्रामीण लिमिटेड कंपनी के कर्मी प्रवीण कुमार और नितेश कुमार अपने कार्यालय से कलेक्शन किये हुए 3 लाख 11 हजार बाइक से लेकर बैंक में जमा कराने जा रहे थे. वे जैसे ही भुईधारा चौक के पास पहुंचे, एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उन्हें रोका और बाइक की चाबी छीन ली. उसके बाद दोनों कर्मचारियों के सिर पर पिस्टल सटाकर रुपयों भरा बैग छीनकर फरार हो गए.

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की सूचना पर मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस कैश ले जा रहे कर्मियों से पूछताछ कर रही है. इस घटना के बाद प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details