समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर जिले के कर्पूरी ग्राम स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरने के दौरान एक ही परिवार के 3 लोग बाल-बाल बच गए. हालांकि सभी गंभीर रूप से घायल (Three Persons Injured During landing From Running train at Karpuri Gram Station) हैं. घायलों को गंभीर स्थिति में समस्तीपुर सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. हादसे का शिकार परिवार मुजफ्फरपुर जिले का रहने वाला है. वे लोग बनारस जाने वाले थे.
पढ़ें-कटिहार: चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में युवक के पैर कटे
गलत ट्रेन में चढ़ेः मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले रमेश चौधरी अपनी पत्नी अलका चौधरी और साली सुहानी झा के साथ बनारस जाने को लेकर मुजफ्फरपुर स्टेशन पर खड़े थे. इसी दौरान मुजफ्फरपुर स्टेशन पर गोंदिया एक्सप्रेस अप और डाउन दोनों एक साथ पहुंच गयी. रमेश चौधरी पूरे परिवार के साथ डाउन समस्तीपुर की ओर आने वाली गोंदिया एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हो गए. ट्रेन जब कर्पूरी ग्राम के पास पहुंची तब उन्हें पता चला कि वह गलत ट्रेन में चल चढ़ गए हैं. कर्पूरीग्राम के पास ट्रेन जैसे ही धीमी हुई कि पूरे परिवार के साथ वे लोग चलती ट्रेन से उतरने लगे. इस दौरान सभी लोग अनबैलेंस होकर गिर गये. आसपास के लोगों ने किसी तरह तीनों को मौके से अस्पताल पहुंचाया.