बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में चलती ट्रेन से उतरना पड़ा भारी, एक ही परिवार के 3 लोग जख्मी - Three Persons Injured During landing From Running train

कर्पूरी ग्राम स्टेशन (Karpuri Gram Station) पर चलती ट्रेन से उतरने के दौरान एक ही परिवार के तीन सदस्य जख्मी हो गये. सभी का इलाज जारी है. परिवार मुजफ्फरपुर जिला का वासी है. पढ़ें पूरी खबर..

Karpur
Karpur

By

Published : Apr 30, 2022, 11:00 PM IST

समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर जिले के कर्पूरी ग्राम स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरने के दौरान एक ही परिवार के 3 लोग बाल-बाल बच गए. हालांकि सभी गंभीर रूप से घायल (Three Persons Injured During landing From Running train at Karpuri Gram Station) हैं. घायलों को गंभीर स्थिति में समस्तीपुर सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. हादसे का शिकार परिवार मुजफ्फरपुर जिले का रहने वाला है. वे लोग बनारस जाने वाले थे.

पढ़ें-कटिहार: चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में युवक के पैर कटे

गलत ट्रेन में चढ़ेः मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले रमेश चौधरी अपनी पत्नी अलका चौधरी और साली सुहानी झा के साथ बनारस जाने को लेकर मुजफ्फरपुर स्टेशन पर खड़े थे. इसी दौरान मुजफ्फरपुर स्टेशन पर गोंदिया एक्सप्रेस अप और डाउन दोनों एक साथ पहुंच गयी. रमेश चौधरी पूरे परिवार के साथ डाउन समस्तीपुर की ओर आने वाली गोंदिया एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हो गए. ट्रेन जब कर्पूरी ग्राम के पास पहुंची तब उन्हें पता चला कि वह गलत ट्रेन में चल चढ़ गए हैं. कर्पूरीग्राम के पास ट्रेन जैसे ही धीमी हुई कि पूरे परिवार के साथ वे लोग चलती ट्रेन से उतरने लगे. इस दौरान सभी लोग अनबैलेंस होकर गिर गये. आसपास के लोगों ने किसी तरह तीनों को मौके से अस्पताल पहुंचाया.


''मुजफ्फरपुर स्टेशन बनारस जाने के लिए खड़ा था. घोखे से गलत ट्रेन में चढ़ गये. कर्पूरी ग्राम स्टेशन पता चलने पर उतरने के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान मेरे साथ मेरी पत्नी और साली भी घायल है.'' -रमेश चौधरी, घायल रेल यात्री

पढ़ें-चलती ट्रेन से गिरा यात्री, आरपीएफ जवान ने बचाई जान

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details