समस्तीपुर: जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में बैखौफ अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी है. अपराधियों ने पुलिस मित्र के जिलाध्यक्ष के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई. गोली लगने से वह गंभीर रुप से घायल हो गए. जख्मी हालत में उन्हे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
समस्तीपुर: अपराधियों ने पुलिस मित्र के जिलाध्यक्ष को मारी गोली - मुफस्सिल थाना क्षेत्र
जख्मी इंद्रजीत ने बताया कि इस घटना के पीछे शराब माफियाओं का हाथ है. उन्होंने कहा कि कई शराब कारोबारियों को गिरफ्तार करवाने में उन्होंने पुलिस की मदद की थी. इसके लिए उन्हे लगातार धमकी भी दी जा रही थी.
'घटना के पीछे शराब माफियाओं का हाथ '
जख्मी इंद्रजीत ने बताया कि इस घटना के पीछे शराब माफियाओं का हाथ है. उन्होंने कहा कि कई शराब कारोबारियों को गिरफ्तार करवाने में उन्होंने पुलिस की मदद की थी. इसके लिए उन्हे लगातार धमकी भी दी जा रही थी. वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार ने बताया कि गोली पैर में लगी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. उन्होंने कहा कि 50 नंबर गुमटी के पास से छानबीन में पुलिस ने दो खोखे बरामद किए हैं. साथ ही कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
अपराधियों ने ताबड़तोड़ बरसाई गोलियां
बता दें कि घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है. जहां कोरबद्धा गांव के 50 नंबर गुमटी के पास तीन बाइक सवार अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने पुलिस मित्र के जिलाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार पर ताबड़तोड़ बरसाई. इस घटना में इंद्रजीत कुमार को एक गोली लगने की बात कही जा रही है. जख्मी हालत में इलाज के लिए उन्हे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टर के अनुसार इंद्रजीत कुमार के पैर में गोली लगी है. वहीं, घटना की सूचना पर मुफस्सिल पुलिस विक्रमआचार्या भी अपने दल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे. जहां जख्मी इंद्रजीत से पुलिस पूछताछ कर रही है.