समस्तीपुरः अपराधियों के मंसूबे पर पुलिस ने एक बार फिर से पानी फेर दिया है. मुफस्सिल थाने की पुलिस (Police) ने अपराध की योजना बनाते हुए तीन कुख्यात अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार ( Criminals Arrested ) कर लिया है. गिरफ्तार तीनों अपराधियों पर जिले के कई थानों में पहले से ही कई मामले दर्ज हैं. पुलिस को इनकी काफी दिनों से तलाश थी.
इसे भी पढे़ंःमामूली विवाद में भाई ने सगी बहन पर फेंका तेजाब, थाने पहुंची पीड़िता तो पुलिस ने कहा- 'समझौता कर लो'
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि तीन कुख्यात अपराधी हथियार के साथ भुईधारा स्थित नवनिर्मित मकान में अपराध की योजना बना रहे हैं. सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआईटी टीम गठित की गई. मुफस्सिल थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कर एक पिस्टल, दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, ताला खोलने वाली मास्टकर चाभी के साथ 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढे़ंः घर में रखा था लोडेड पिस्टल, खेलने के दौरान चल गई गोली, 4 साल के मासूम की मौत
कौन है गिरफ्तार अपराधी?
पुलिस को मिली सफलता की जानकारी देते हुए सदर डीएसपी ने बताया कि शाकिर आदर्श नगर विधारा थाना मुफ्फसिल निवासी देव नारायण का बेटा अविनाश, साकिन जटमलपुर के रामचंद्र महतो का बेटा सन्नी कुमार और मोहनपुर नक्कू स्थान निवासी राकेश सिंह के बेटा शुभम कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इनके आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है.