समस्तीपुर:रोसरा अनुमंडल अंतर्गत विभूतिपुर थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. चोरी की 8 बाइक के साथ 3 चोर गिरफ्तार किए गए है.
चोरी की बाइक के साथ 3 गिरफ्तार
विभूतिपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के आलमपुर वार्ड नंबर-10 निवासी अर्जुन दास (40) पिता धन्ना दास के घर से 7 बाइक के साथ दो को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. इस दौरान 2 चोर भागने में सफल रहे. गिरफ्तार चोर आलमपुर निवासी अर्जुन दास और साधु गिरि (26) है.
पुलिस की पुछताछ में दोनों ने उजियारपुर थाना क्षेत्र के रायपुर निवासी मणिकांत गिरी और गोरेलाल गिरी के भागने की बात बताई. आगे पुछताछ में साधु गिरि ने आलमपुर निवासी कुंदन कुमार (24) पिता राजेंद्र महतो को एक बाइक देने की भी बात बताई. जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने कुंदन के घर से एक बाइक बरामद की. पुलिस के समक्ष बरामद बाइक का कुंदन कोई कागजात उपलब्ध नहीं करा सका जिस कारण पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया.
डीएसपी ने दी मामले की जानकारी
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सहरियार अख्तर ने बताया कि विभूतिपुर पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि आलमपुर गांव के एक घर में दो चोरी की बाइक रखी है. जिसको लेकर थानाध्यक्ष कृष्ण चंद्र भारती कि अध्यक्षता में एक 6 सदस्यीय टीम गठित की गई. इनके द्वारा उक्त घर में छापेमारी कर बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चोर शराब कारोबार के लिए भाड़े पर बाइक देते थे.