बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: नामपुर घाट पर 23 करोड़ 63 लाख की लागत से 275 मीटर लंबे पुल का होगा निर्माण - समस्तीपुर समाचार

समस्तीपुर जिले में नामपुर घाट पर 23 करोड़ 63 लाख की लागत से 275 मीटर लंबे पुल का निर्माण किया जाना है. इस पुल के निर्माण को लेकर ग्रामीण काफी खुश नजर हैं. इस पुल के निर्माण के लिए एक सप्ताह के अंदर मिट्टी जांच कर ली जाएगी. इसके साथ ही पुल निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

Planning and development minister maheshwar hazari
योजना एवं विकास मंत्री महेश्वर हजारी

By

Published : Jun 23, 2020, 8:15 PM IST

समस्तीपुर:जिले के कल्याणपुर प्रखंड के नामपुर घाट पर 23 करोड़ 63 लाख की लागत से 275 मीटर लंबे पुल का निर्माण किया जाएगा. स्थानीय विधायक और योजना एवं विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने पुल निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया था. कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत चकमेहसी थाना क्षेत्र के बागमती नदी के नामापुर घाट पर पुल निर्माण की योजना पारित किया गया था. वहीं स्थानीय लोगों ने क्षेत्र के स्थानीय विधायक और योजना एवं विकास मंत्री महेश्वर हजारी को बधाई दी है.

पुल निर्माण का कार्य होगा प्रारंभ
वर्ष 2012 में विधायक रामसेवक हजारी ने सात पुल बनवाने का अनुमोदित पास किया था. इसमें से पांच पुल बन गया था, लेकिन दो पुल जिसमें से एक बागमती नदी के नामापुर घाट और दूसरी पुल शांति नदी पर निर्माण होना बाकी था. इन दोनों पुल का कार्य किसी कारण से कैंसिल कर दिया गया था. इसके बाद वर्ष 2017 में स्थानीय विधायक सह योजना विकास मंत्री महेश्वर हजारी से भाजपा नेता मुकुल कुमार मनी और स्थानीय गांव के ग्रामीणों ने पुल निर्माण कराने की बात कहीं थी. उस दौरान उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों को पुल निर्माण होने का आश्वासन दिया था, जिसके बाद बागमती नदी के नमापुर घाट पर पुल निर्माण योजना स्वीकृत कर दिया गया.

करोड़ों रुपये की लागत से तैयार होगा पुल
यह पुल 23 करोड़ 63 लाख की लागत से बनेगा, जिसकी लंबाई 275 मीटर की होगी. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने मंत्री को बधाई दी है. इसमें राम विनोद चौधरी, देव शंकर ठाकुर, सुवेष चंद्र मणी, गौतम कुमार, संगम कुमार, जयराम सहनी, अरुण कुमार राय, उमेश साह, रविरंजन चौधरी, सुमंत कुमार सहित आदि लोगों ने बधाई दी हैं. वहीं मंत्री ने चकमेहसी स्थित शांति नदी पर भी पुल निर्माण योजना के बारे में लोगों से बताते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर मिट्टी जांच करने के लिए पुल निर्माण के अभियंता और कनीय अभियंता जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details