बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज, BDO ने किया इलाके का दौरा - समस्तीपुर में बनाए जा रहे मतदान केंद्र

समस्तीपुर जिले में इस वर्ष विधानसभा चुनाव को लेकर 200 मतदान केंद्र और 60 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसके साथ ही सिंघिया प्रखंड क्षेत्र में कुल वोटर के अनुपात में मतदान केंद्र का चयन किया गया है.

200 polling booth set up for assembly elections
200 मतदान केंद्र का निर्माण

By

Published : Jul 13, 2020, 1:55 PM IST

समस्तीपुर: जिले के सिंघिया प्रखंड क्षेत्र में विधानसभा चुनाव को लेकर 200 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसके साथ ही जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों-शोरो से चल रही हैं. बीडीओ मनोरमा देवी के नेतृत्व में प्रखंड के सभी कर्मी इस कार्य को करने में तत्पर दिख रहे हैं. सिंघिया प्रखंड क्षेत्र में कुल वोटर के अनुपात में मतदान केंद्र का चयन किया गया है.

200 मतदान केंद्र बने
सिंधिया प्रखंड क्षेत्र में कुल 200 मतदान केंद्रों में हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 59 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 12 सहायक मतदान केंद्र हैं, जबकि रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 141 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 48 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

200 मतदान केंद्र का निर्माण

बूथों का किया गया भौतिक सत्यापन
प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोरमा कुमारी ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी अमन कुमार सुमन के साथ वरीय पदाधिकारी की मौजूदगी में बूथों का भौतिक सत्यापन किया गया. इस बार एक हजार से ज्यादा मतदाता पर एक सहायक बूथ बनाया गया है. इसके साथ ही सिंधिया में कुल 60 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

चुनाव को लेकर तैयारियां तेज
मनोरमा कुमारी ने बताया कि सभी मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन किया गया है. इनमें रास्ता, पेयजल, शौचालय, रैंप और अन्य बुनियादी सुविधा का जायजा लिया जा चुका है. गौरतलब है कि एक तरफ कोरोना से से लोग लड़ रहे, वहीं दूसरी तरफ समय पर चुनाव कराने की तैयारी जोरों से चल रही है. चुनाव आयोग के निर्देश पर तमाम अधिकारी स्वास्थ्य में कार्य को पूरा करने में लगे हुए हैं, जिससे निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराया जा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details