बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुरः चिमनी के गड्ढे में नहाने के दौरान डूबने से 2 युवकों की मौत - Ujiarpur news

उजियारपुर थाना अंतर्गत रायपुर गांव में चिमनी के गड्ढे में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई. स्थानीय गोताखोरों की मदद उनके शवों को बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

समस्तीपुर
समस्तीपुर

By

Published : Aug 29, 2020, 2:37 AM IST

समस्तीपुर(उजियारपुर): जिला में चिमनी के गड्ढे में नहाने के दौरान 2 युवक डूब गए. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. निकालने से पहले ही दोनों ने दम तोड़ दिया था.

उजियारपुर थाना क्षेत्र का मामला
दरअसर पूरा मामला उजियारपुर थाना अंतर्गत रायपुर गांव के गिरी टोला वार्ड नंबर 7 का है. जहां चिमनी के गड्ढे में बारिश का पानी जम गया. जिसमें युवक नहाया करते हैं. शुक्रवार को संजीत गिरी के बेटे नीतीश कुमार और सुरजी गिरी के पुत्र रघुनंदन कुमार नहा रहे थे. इस दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए और डूबने से उनकी मौत हो गई.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद उजियारपुर थाना अध्यक्ष दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. उधर घटना के बाद से मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है. घर के जवान बेटे की असमय मृत्यु से परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details