समस्तीपुर: जिले की पुलिस हसनपुर थाना क्षेत्र में ने राम लखन चौधरी हत्याकांड में लाइनर की भूमिका निभाने वाले दो युवक को गिरफ्तार किया है. इन दोनों के पास से लूट की राशि बरामद की गई है. वहीं, पुलिस हत्या की घटना को अंजाम देने वाले मेन शूटर की तलाश कर रही है.
समस्तीपुर: व्यवसायी से लूट और हत्याकांड में लाइनर की भूमिका निभाने वाले 2 युवक गिरफ्तार - Arrested as liner in robbery and murder case
पुलिस ने राम लखन चौधरी लूट और हत्याकांड मामले का खुलासा करते हुए लाइनर की भूमिका निभाने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से लूट की राशि बरामद की है. साथ ही मेन शूटर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
बता दें कि इन दोनों युवकों की पहचान हसनपुर ब्लॉक के पास रहने वाले पीयूष उर्फ लड्डू और शिव शंकर उर्फ सीपू के रूप में हुई है. पकड़े गए युवकों का अपराधिक इतिहास रहा है.
अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
इस मामले को लेकर रोसरा डीएसपी सहियार अख्तर ने बताया कि घटना के बाद मामले की वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर इन दोनों युवकों की गिरफ्तारी हुई है. इन दोनों युवकों के घटनास्थल के पास होने का प्रमाण मिला था. वहीं, पकड़े गए युवकों ने लाइनर की भूमिका निभाने की बात स्वीकारी है. साथ इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.