समस्तीपुर:जिले के दलसिंहसराय में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत लोगों की मदद की जा रही है. मंगलवार को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया दलसिंहसराय के शाखा प्रबंधक पंकज कुमार चौधरी ने चकनवादा गांव निवासी स्व. मुकेश कुमार साह की पत्नी रीता देवी को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के तहत दो लाख रुपये का चेक प्रदान किया. परिजनों ने इसके लिए शाखा प्रबंधक का धन्यवाद किया.
समस्तीपुर: शाखा प्रबंधक ने लाभुक को सौंपा 2 लाख का चेक, PM जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मिला लाभ - सरकारी योजना का लाभ
समस्तीपुर के दलसिंहसराय में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक पंकज कुमार चौधरी ने चकनवादा गांव निवासी स्व. मुकेश कुमार साह की पत्नी रीता देवी को 2 लाख रुपये का चेक प्रदान किया. उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के तहत इंश्योरेंस करवाया था.
मुकेश कुमार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना का बीमा 330 रुपये में स्थानीय सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में करवाया था. उनकी मौत के बाद उनके परिजनों को बीमा राशि प्रदान की गई है. जानकारी के मुताबिक मुकेश कुमार की मृत्यु ठंढ के कारण बीते 2 जनवरी 2020 को हो गई थी.
परिजनों ने ली राहत की सांस
बता दें कि मुकेश अपने पत्नी के अलावा तीन बच्चों को छोड़ गए थे. उस समय की छोटी सी समझदारी उनके परिवार को मुश्किल दौर में काम आएगी. मौके पर अविनाश कुमार, रमन कुमार, भगत जी, राजीव कुमार, संजय चौधरी, मुकुंद कुमार और अन्य मौजूद रहे.