समस्तीपुर: जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर पंचायत के हरिजन टोला वार्ड नंबर-12 में एक शादी समारोह गम में तब्दील हो गया. इस शादी समारोह में 2 बच्ची की मौत हो गई. वहीं, कई महिलाएं घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
बताया जाता है कि मोहिद्दीनपुर पंचायत के हरिजन टोला निवासी अशोक राम के पुत्र गोविंद कुमार की शादी होने वाली थी. बारात निकलने की तैयारी हो रही थी. इस दौरान गांव की महिलाएं और दुल्हे के परिजन सब एक साथ जमा होकर काली पूजन करने के लिए जा रहे थे. वहीं, उन सभी के पीछे डीजे लदा पिकअप वैन चल रहा था. इसी दौरान अचानक ड्राइवर ने संतुलन खो दिया. जिसके बाद वो बच्चों और महिलाओं को रौंदते हुए एक गड्ढे में गिरकर पलट गया.