बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर के 19 बाल मजदूरों को जयपुर की चूड़ी फैक्ट्री से कराया गया मुक्त - child line department

चंद रूपए का लालच देकर दलाल दर्जनों बच्चों को जयपुर के चूड़ी फैक्ट्री में ले जाकर मजदूरी करवाते थे. इसकी जानकारी चाइल्ड लाइन विभाग को मिली और इन सभी बच्चों को मुक्त करवाया.

बच्चे

By

Published : Jul 24, 2019, 11:55 PM IST

Updated : Jul 25, 2019, 7:56 AM IST

समस्तीपुर:जिले के 19 बच्चों को बाल मजदूरी से मुक्त करवाया गया है. इन बच्चों से राजस्थान के जयपुर शहर के चूड़ी फैक्ट्री में काम करवाया जा रहा था. सूचना मिलने पर चाइल्ड लाइन विभाग की टीम ने इन बच्चों को मुक्त करवाया. सभी बच्चों को मेडिकल जांच के लिए समस्तीपुर अस्पताल लाया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया.

पेश है रिपोर्ट

19 बाल मजदूर मुक्त
चंद रूपए का लोभ देकर दलाल दर्जनों बच्चों को जयपुर के चूड़ी फैक्ट्री में ले जाकर मजदूरी करवाते थे. इसकी जानकारी चाइल्ड लाइन विभाग को मिली. विभाग ने बिहार सरकार से इजाजत लेकर जयपुर की चूड़ी फैक्ट्री में काम कर रहे 19 बच्चों को मुक्त कराया. इसके बाद सभी बच्चों को पटना लाया गया. इन सभी बच्चों का समस्तीपुर के अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया.

दोषियों पर होगी कार्रवाई
चाइल्ड लाइन के सुपरिटेंडेंट सुमित कुमार ने बताया कि बिहार सरकार ने बाल मजदूरी पर कड़ा कानून बनाया है. फिर भी चंद रुपयों की खातिर गरीब बच्चों को यहां से बाहर फैक्ट्री में भेजकर उनसे बाल मजदूरी कराया जाता है. जानकारी मिलने पर हमने कार्रवाई की और जयपुर के चूड़ी फैक्ट्री से इन सभी बच्चों को मुक्त करवाया है. उन्होंने बताया की चूड़ी फैक्ट्री से मुक्त करवाए गए बच्चों को सरकार से मिलने वाली सारी सुविधाएं मुहैया करवायी जाएगी. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है, जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 25, 2019, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details