समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर में इंटरमीडिएट की कॉपी जांच (Intermediate Copy Checking In Samastipur) चल रहा है. वहीं कॉपी मूल्यांकन में लगाये गए सैंकड़ों शिक्षकों ने अबतक ड्यूटी ज्वॉइन नहीं किया है. इंटरमीडिएट के मूल्यांकन से शिक्षक गायब हैं. ऐसे शिक्षकों के खिलाफ शिक्षा विभाग एफआईआर दर्ज करने की तैयारी में है. इसको लेकर डीईओ ने सम्बंधित सभी कॉलेज और प्लस टू स्कूलों के प्रिंसिपल से जवाब तलब किया है.
ये भी पढ़ें-समस्तीपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच इंटरमीडिएट कॉपी का मूल्यांकन शुरू, 5 केंद्रों पर 8 मार्च तक चलेगी जांच
इंटरमीडिएट कॉपी मूल्यांकन से गायब 155 शिक्षक: इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट शायद तय वक्त से आगे टल सकता है. दरअसल कॉपी मूल्यांकन को लेकर प्रतिनियुक्ति के बावजूद शिक्षकों ने अबतक अपना योगदान नहीं दिया है. जिले में पांच सेंटरों पर 26 फरवरी से कॉपी जांच शुरू है, वहीं आठ मार्च तक मूल्यांकन पूरा करना है. शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के अनुसार, इन सभी पांच केंद्रों पर प्रतिनियुक्त 651 परीक्षकों में से 155 शिक्षकों ने अबतक योगदान नहीं दिया है.
शिक्षकों पर एफआईआर की तैयारी में विभाग: विभाग लापरवाह परीक्षकों के खिलाफ बोर्ड के सख्त कार्रवाई के बाद जिला शिक्षा कार्यालय हरकत में है. परीक्षकों से सम्बंधित सभी कॉलेजों और प्लस टू स्कूलों के प्रिंसिपल से 24 घण्टे के अंदर इसको लेकर जवाब तलब किया गया है. विभागीय जानकारी के अनुसार, प्रतिनियुक्ति के बाबजूद मूल्यांकन से गायब शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज किया जा सकता है. वहीं अगर सम्बंधित कॉलेज और प्लस टू स्कूलों ने इन शिक्षकों को विरमित नहीं किया है तो प्रिंसिपल पर भी कार्रवाई हो सकती है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP