बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Samastipur News: बंधक बने पिकअप ड्राइवर और खलासी को छुड़ाने गई पुलिस की '112 टीम' पर हमला, महिला पुलिसकर्मी जख्मी - Attack on 112 Police Team

बिहार के समस्तीपुर में पुलिस की 112 टीम पर हमला (Attack on 112 Police Team) हुआ है जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी जख्मी हो गई है. पुलिस की टीम बंधक बने पिकअप ड्राइवर और खलासी को छुड़ाने गई थी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

समस्तीपुर में पुलिस की 112 टीम पर हमला
समस्तीपुर में पुलिस की 112 टीम पर हमला

By

Published : Apr 1, 2023, 1:48 PM IST

पुलिस की 112 टीम पर हमला

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां पुलीस की 112 टीम (112 Police Team in Samastipur) पर लोगों ने हमला कर दिया है. जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गई है. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. मामला दिवस निजामत लकी चौक का है जहां पिकअप की टक्कर से एक बच्चे की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने पिकअप ड्राइवर और खलासी को अपने कब्जे में लेकर जमकर पिटाई की. इस बात की सूचना मिलने पर पुलिस की 112 टीम मौके पर पहुंची थी.

पढ़ें-समस्तीपुर में शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल

112 पुलिस टीम पर पथराव: पुलिस की 112 टीम मौके पर पहुंची और बंधक बने ड्राइवर और खलासी को अपने कब्जे में लेकर लोगों के चंगुल से निकलने का प्रयास करने लगी. इसी दौरान आक्रोशित लोगों ने 112 पुलिस टीम के वाहन पर हमला करते हुए पथराव कर दिया. इस पथराव में महिला पुलिसकर्मी संगम कुमारी, पिकअप ड्राइवर सिकंदर कुमार और खलासी अमन कुमार जख्मी हो गए. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया.

समस्तीपुर-रोसरा मार्ग जाम: बच्चे की मौत से आक्रोशित लोगों ने पिकअप को क्षतिग्रस्त कर दिया. परिजनों ने शव को लेकर समस्तीपुर रोसरा मार्ग जाम कर दिया. घटना की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल को मौके पर भेजा गया है. घटना को लेकर इलाके में तनाव बना हुआ है. वहीं इस मामले को लेकर मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना उन्हें मिली है और भारी संख्या में पुलिस बल को वहां भेजा गया है. मामले को नियंत्रण करने का प्रयास किया जा रहा है.

"घटना की सूचना हमें मिली है और भारी संख्या में पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजा गया है. मामले को नियंत्रण करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है. घटना में घायल पुलिसकर्मी, पिकअप ड्राइवर और कलासी का इलाज कराया जा रहा है."-थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details