समस्तीपुर जिले में 10 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द - रोसरा विधानसभा क्षेत्र
समस्तीपुर जिले की 2 विधानसभा सीटों पर 10 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हुआ. रोसरा विधानसभा से 14 और हसनपुर विधानसभा से 16 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया था.
रोसरा विधानसभा क्षेत्र में 2 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द
By
Published : Oct 18, 2020, 1:39 PM IST
समस्तीपुर:जिले की2 विधानसभा सीटों पर हुए 30 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. लेकिन जांच के बाद 10 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हो गया. आपको बता दें कि रोसरा विधानसभा से 14 और हसनपुर विधानसभा से 16 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया था.
10 प्रत्याशियों का नामांकन हुआ रद्द जिले के रोसरा विधानसभा क्षेत्र संख्या-139 और हसनपुर विधानसभा क्षेत्र संख्या-140 के सामान्य प्रेक्षक एमबी ललित लक्ष्मी ने शनिवार को अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर नामांकन के समीक्षा कार्यों का जायजा लिया. रोसरा विधानसभा क्षेत्र में 2 और हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में 8 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हुआ.
10 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द
नीचे देखें रद्द नामांकन और प्रत्याशियों के नाम-
10 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द
1- रोसरा विधानसभा क्षेत्र: 2 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द
नामांकन रद्द होने वाले प्रत्याशी का नाम
पार्टी
वीरेंद्र पासवान
भाजपा
सरिता देवी
निर्दलीय
2- हसनपुर विधानसभा क्षेत्र: 8 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द
नामांकन रद्द होने वाले प्रत्याशी का नाम
पार्टी
चंद्र मोहन कुमार
लोक जन पार्टी सेकुलर
सरिता देवी यादव
आपकी अपनी अधिकार पार्टी
अबु नहर
पीस पार्टी
ईश नारायण राय
समाजवादी जनता दल सेकुलर
संजर आलम
युवा क्रांतिकारी पार्टी
प्रवीण कुमार सिंह
दी प्लुरलस
गोपाल कुमार
निर्दलीय
मोहम्मद अयूब
निर्दलीय
स्कूटनी में नामांकन हुआ रद्द बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रोसरा अनुमंडल कार्यालय में 2 विधानसभा सीट पर कुल 30 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया था. स्कूटनी के दौरान 10 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हुआ. सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह पुलिस बल तैनात है.