समस्तीपुर:रोसड़ा अनुमंडल के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के एसएच 88 पर दलसिंहसराय की ओर तेज गति से आ रही कार ने संतुलन खो दिया. इसके बाद खुबलाल चौक मुसहरी निवासी नेपाली सदा के घर में घुस गई. इस घटना में घर में मौजूद 2 लोग घायल हो गए. वहीं, 1 वाहन सवार की मौत हो गई.
बताया जाता है महिला घर में खाना बना रही थी. इसी दौरान वाहन घर में घुस गया. टक्कर इतना जोरदार था कि वाहन घर की दीवार तोड़ते हुए अदर जा घुसा. घर का लींटर भी टूटकर गिर गया और आगे महिला को ठोकर मार दिया. मृत व्यक्ति की पहचान खानपुर थाना क्षेत्र के नत्थूद्वार निवासी चन्द्रशेखर दास के पुत्र सोनू कुमार और घायल व्यक्ति (चालक) की पहचान झूना दास के पुत्र गोविंद कुमार के रूप में हुई है.