बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिमरी बख्तियारपुर उपचुनावः RJD से जफर आलम और VIP से दिनेश निषाद ने भरा पर्चा - पूर्व मंत्री दिनेशचंद्र यादव

सिमरी बख्तियारपुर सीट पूर्व मंत्री दिनेशचंद्र यादव के मधेपुरा से सांसद बनने के बाद खाली हुआ था. जदयू ने जहां पूर्व विधायक डॉ. अरुण कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है. 21 अक्टूबर को मतदान होगा.

सहरसा

By

Published : Sep 30, 2019, 11:52 PM IST

सहरसाः जिले के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को राजद से जफर आलम और वीआईपी से दिनेश निषाद ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन करने के बाद दिनेश निषाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वीआईपी पार्टी समाज के उपेक्षित तबके के अधिकार के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि जनता ने यहां से वीआईपी को जिताने का मन बना लिया है.

नामांकन के बाद राजद प्रत्याशी जफर आलम

जफर आलम ने जनसभा को किया संबोधित
राजद उम्मीदवार जफर आलम सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल कार्यालय में नामांकन कर बाहर निकले तो हजारों कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ माला पहनाकर उनका स्वागत किया. वहां से वे सीधे सिमरी बख्तियारपुर हाई स्कूल मैदान पहुंचे जहां एक उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार जनविरोधी है. राज्य में बाढ़ आ गई है लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है. जफर आलम ने कहा कि जनता बदलाव चाह रही है.

पेश है रिपोर्ट

21 अक्टूबर को होगा मतदान
यह सीट पूर्व मंत्री दिनेशचंद्र यादव के मधेपुरा से सांसद बनने के बाद खाली हुई थी. जदयू ने जहां पूर्व विधायक डॉ. अरुण कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है. सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट सहेत विधानसभा की चार अन्य सीटो और समस्तीपुर लोकसभा सीट पर 21 अक्टूबर को मतदान होने हैं. मतगणना 24 अक्टूबर को होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details