बिहार

bihar

ETV Bharat / state

LIVE VIDEO: मोबाइल छिनतई के दौरान भीड़ के हत्थे चढ़े युवक, खंभे से बांधकर ग्रामीणों ने पीटा - सौरबाजार थाना सहरसा

बिहार के सहरसा में तीन युवकों की मोबाइल छिनतई के आरोप में पिटाई की गई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

criminal
criminal

By

Published : Aug 11, 2021, 12:15 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसामें मोबाइल छिनतई ( Mobile Snatching in Saharsa ) के दौरान तीन युवक भीड़ के हत्थे चढ़ गए. भीड़ ने खंभे से बांधकर तीनों की जमकर पिटाई की ( Mob Beating ) और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ( Video Viral ) है.

जानकारी के अनुसार, बाइक सवार तीन युवक ने सौरबाजार थाना इलाके के भेलवा गांव में एक युवक का मोबाइल छीनने का प्रयास कर रहे थे, उसी क्रम में ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया और खंभे से बांधकर जमकर पिटाई की. फिर सौरबाजार थाना पुलिस को सौंप दिया.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-लापरवाही की इंतहा: सहरसा सदर अस्पताल में मोबाइल टॉर्च की रोशनी में बच्चे का इलाज

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक खंभे से तीन युवकों को रस्सी से बांध दिया गया है. वहां मौजूद भीड़ युवकों से न सिर्फ सवाल-जवाब कर रहे हैं बल्कि पिटाई भी कर रहे हैं. इस दौरान युवक खुद को बेकसूर बता रहे हैं. हालांकि बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर थाने ले गई.

सौरबाजार थानाध्यक्ष महेश रजक ने बताया कि घटना सोमवार देर रात की है. भेलवा गांव में बाइक सवार तीनों युवक मोबाइल छीनने का प्रयास कर रहे थे, इसी दौरान वे ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए. जहां तीनों को खंभे से बांधकर पीटा गया. उसी दौरान किसी ने थाने को घटना की सूचना दे दी, फिर पुलिस मौके पर पहुंच तीनों को छुड़ाकर थाने ले आयी. फिलाहल पूरे मामले की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details