सहरसा:बिहार के सहरसा जिले में (Crime in Saharsa) जमीन विवाद(Land Dispute) में आधा दर्जन अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. युवक को इलाज के लिए एक प्राइवेट नर्सिंग होम (Private Nursing Home) में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-सहरसा में दहेज के लिए गर्भवती की हत्या, मायके वालों के आने से पहले शव किया गायब
दरअसल,जिले केसोनबरसा राज थाना क्षेत्र के काशनगर ओपी से सटे सीमावर्ती क्षेत्र सुखासनी गांव के नजदीक दो बाइकों पर सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. बताया जा रहा है कि मधेपुरा जिले के आलमनगर प्रखंड क्षेत्र के अरतवारा ओपी के खावन दियरा निवासी दुलो शर्मा का पैतीस वर्षीय पुत्र विवेक शर्मा अमृतसर जाने के लिए सहरसा स्टेशन पर गरीब रथ ट्रेन पकड़ने अपने बहनोई व भतीजे के साथ बाइक से जा रहा था.
तीनों जैसे ही सुखासनी गांव स्थित पुलिया के नजदीक पहुंचे, पीछे से ओवर टेक कर रहे दो बाइक पर सवार आधा दर्जन अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर पीछे बैठे विवेक शर्मा को करीब चार गोली मार दी. गोली उसकी गर्दन पर लगी. खून से लथपथ विवेक जमीन पर लुढ़क गया. विवेक को मृत समझकर अपराधी वहां से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें-कोसी तटबंध के बाढ़ पीड़ितों ने सड़क किया जाम, शीघ्र राहत मुहैया कराने की कर रहे थे मांग