सहरसा: बिहार के सहरसा में अपराध (Crime In Saharsa) के मामले बढ़ गए है. अपराधी सरेआम हत्या और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है. ताजा मामलजा बिहरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पचगछिया स्टेशन की है. बताया जा रहा है कि यहां दो लोगों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद एक शख्स ने हत्या के इरादे से एक युवक को गोली मार दी. घायल युवक की पहचान खोनहा निवासी बबलू कुमार के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें:बेगूसराय में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, डीएसपी और थानेदार को पीटा
छाती से गोली आरपार:गोली युवक के छाती के आरपार चली गई और वह सड़क पर गिरकर छटपटाने लगा. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल युवक का इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. अभी तक गोली मारने वाले शख्स की पहचना नहीं हो सकी है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही घायल के परिजन रोते बिलखते अस्पताल पहुंच गए है.