सहरसा:बिहार में क्राइम ग्राफ (Bihar Crime Graph) लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसे लेकर कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. विपक्ष पार्टी भी बिहार के लॉ एंड ऑर्डर (Bihar Law And Order) को लेकर सरकार पर हमलावर है. ताजा मामला बिहार के सहरसा जिले का है. यहां अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या (Youth Shot Dead) कर दी और मौके से फरार हो गए.
यह भी पढ़ें -पटना में मोबाइल दुकान में अपराधियों का तांडव, स्टाफ को मारी तीन गोली
घटना सदर थाना क्षेत्र के गेरूआहा तिलाबे पुल के समीप की है. यहां सोमवार को पुलिस ने तिलाबे पुल के समीप से युवक का शव बरामद किया. मृतक की पहचान मानसी थाना अंतर्गत खुटिया गांव निवासी कैलाश ठाकुर के पुत्र 20 वर्षीय गौरव कुमार के रूप में की गई है. शव के पास से मृतक का आधार कार्ड बरामद हुआ है, जिससे उसकी शिनाख्त हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गौरव कुमार के सिर और छाती में गोली मारी गई है.