बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा में शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग से एक युवक की मौत - शादी समारोह में चली गोली

जिले में चल रहे शादी समारोह में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यहां हुई हर्ष फायरिंग की चपेट में एक युवक आ गया.

युवक की मौत

By

Published : Mar 4, 2019, 1:16 PM IST

सहरसा: जिले के चैनपुर गांव में चल रहे शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग से एक युवक को गोली लग गई. गोली लगने के बाद युवक को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मामला जिले के वनगांव थाना क्षेत्र का है. यहां बीती रात अमित कुमार अपने दोस्त के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने आया था. यहां हुई हर्ष फायरिंग में अमित को गोली लग गई. इस हादसे के बाद शादी समारोह में हड़कंप मच गया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

जानकारी देते मृतक के पिता

शादी समारोह में गोली चलाकर हर्ष व्यक्त करने की परंपरा में इजाफा, एक गम्भीर मामला है. फायरिंग के दौरान गोली लगने से होने आए दिन किसी न किसी की मौत हो रही है. जरूरत है, इसे नियंत्रित करने की. इस पर सख्त नियम कानून बनाने की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details