बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा में सो रहे युवक को घर में घुसकर मारी गोली, हालत गंभीर, पैसे के लेन-देन से जुड़ा है विवाद - बिहार न्यूज

सहरसा जिले में आपराधिक घटनाएं (Crime In Saharsa) थमने का नाम नहीं ले रहा है. पैसे के लेनदेन के विवाद में एक परिचित ने घर में घुसकर युवक को गोली मार कर घायल कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

युवक को मारी गोली
युवक को मारी गोली

By

Published : May 15, 2022, 5:19 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में पैसे के लेनदेन में परिचित ने घर में घुसकर गोली मारदी. वारदात के समय युवक निंद में सो रहा (Youth shot and injured in Saharsa) था. मामला बसनही थाना क्षेत्र (Basnahi Police Station ) के मरिया गांव का बताया जा रहा है. घायल अवस्था में युवक को आनन-फानन में सहरसा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें-बालू माफियाओं का फिर दिखा तांडव, चेकपोस्ट पर तैनात दो कर्मचारियों को मारी गोली

शाम को बहस, रात में मारी गोलीःपीड़ित युवक की पहचान मरिया गांव निवासी 19 वर्षीय प्रिंस कुमार के रूप में की गयी है. परिजनों ने बताया कि प्रिंस ने हिमांशु उर्फ बौआ को बाइक खरीदने के लिए एक रुपया का उधार दिया था. तय समय के बाद भी हिमांशु पैसा वापस नहीं कर था. इसको लेकर शनिवार शाम में प्रिंस और हिमांशु की बहस हुई थी.

पैसा वापस मांगने पर मारी गोलीःप्रिंस के छोटे भाई ने बताया कि शाम में विवाद के बाद हिमांशु ने रात में घर पहुंचा और मेरे बगल में सो रहे भैया को हिमांशु ने प्रिंस को गोली मार दी. गोली कांख में लगी है. वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल पुलिस हिरासत में लिये गये युवक से पूछताछ कर रही है.

"घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम युवक के घर और अस्पताल गयी है. परिजनों की शिकायत पर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है. आरोपी युवक से फिलहाल पूछताछ जारी है."-पुलिस अधिकारी, बसनही थाना

पढ़ें-बेगूसराय : 24 घंटे में गोलीबारी की 4 घटनाएं, 1 की मौत, 3 की हालत नाजुक

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details