सहरसा:बिहार के सहरसा में आपसी विवाद (Dispute in Saharsa) में 20 वर्षीय युवक की अपराधियों ने हत्या कर दीहै. घटना जिले के बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही गांव की है. युवक की पहचान रंजीत हारी के रूप में हुई है. हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. परिजनों की मानें तो युवक की हत्या गोली मारकर की गई है. वहीं पुलिस का कहना है कि युवक की हत्या चाकू मारकर हुई है या गोली मारकर या फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.
ये भी पढ़ें : रोहतास: आपसी विवाद में एक शख्स की गोली मारकर हत्या, एक अन्य गंभीर रूप से घायल
घर पर आकर जान से मारने की दी थी धमकी:मृतक की मां का कहना है कि मृतक रंजीत हारी शौच के लिए गया हुआ था. उसी दरमियान टोले के ही सरवन कुमार ,निर्मल हारी और संतोष मंतोष के द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी घर पर आ कर दी गई थी. इन लोगों ने ही रंजीत हारी की हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है.