सहरसा: बिहार के सहरसा में लंबे अरसे बाद जॉब कैंप का आयोजन हुआ. जिसमे चयनित बच्चों को नियुक्ति पत्र दिया गया (Selected Teachers Get Appointment Letter) है. स्थानीय प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा जिले के कुल 18 बच्चों को नियुक्ति पत्र दी गई है, सभी बच्चे काफी खुश दिखे. उन्हें घर बैठे ही इंटरव्यू देकर नौकरी मिल गई थी.
ये भी पढ़ें: बिहार में रोजगार के लिए भटक रहे युवा, लेकिन Dial 112 के लिए सेना के ड्राइवरों की ली जाएगी सेवा
श्रम संसाधन विभाग द्वारा आयोजित किया गया था जॉब कैंप:उक्त जॉब कैंप बिहार श्रम संसाधन विभाग (Labor Resource Department Government of Bihar) के अंतर्गत अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा आयोजित की गई थी. स्थानीय जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में जॉब कैंप का आयोजन किया गया था. उक्त कैंप में मुजफ्फरपुर की उर्वरा धारा एग्रो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी 50 रिक्त पदों की नियुक्ति पत्र को लेकर पहुंचा था. कंपनी के प्रतिनिधि शंभू सिंह और उनकी टीम मौजूद थी. सहायक निर्देशक (नियोजन) भरत जी राम की देखरेख में जॉब कैंप का आयोजन किया गया था। जिसमें जिले के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.