बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Saharsa News: ट्रेन से कटकर युवक की मौत, परिजन गला रेतकर हत्या का लगा रहे आरोप - रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव

सहरसा में ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई है. परिजनों ने युवक की गला रेतकर हत्या का आरोप लगा है. पुलिस शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर तफ्तीश में जुट गई है.

सहरसा में ट्रेन से कटकर युवक की मौत
सहरसा में ट्रेन से कटकर युवक की मौत

By

Published : Mar 7, 2023, 7:21 PM IST

सहरसा:बिहार के सहरसामें पुलिस ने रेलवे ट्रैक से युवक का शव (Dead body recovered from railway track in Saharsa) बरामद किया है. मृतक के परिजनों ने गला रेतकर हत्या का आरोप लगाया है. घटना जिले के बैजनाथपुर ओपी क्षेत्र के खुजरी रेलवे गुमटी के पास की है. मृतक खुजरी गांव का रहने वाला है. पुलिस शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें : Saharsa News: 65 वर्षीय बुजुर्ग की इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों ने डाॅक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप

युवक पंजाब में रहकर मजदूरी करता था:मृतक युवक की पहचान खुजरी गांव निवासी 25 वर्षीय नीतीश कुमार के रूप में की गई है. युवक पंजाब में रहकर मजदूरी करता था. वह तीन दिन पहले ही पंजाब से घर लौटा था. सोमवार की देर रात युवक का शव बैजनाथपुर ओपी क्षेत्र के खजूरी रेलवे गुमटी के पास से पुलिस ने बरामद किया है. शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी.

"कोई दुश्मनी से मेरे भतीजे को घर से उठाकर ले गया. घर में बिछावन पर मोबाइल, पर्स, सब रखा हुआ है. कब ले गया ये हमलोगों को पता नहीं है. सुबह में सूचना मिली कि रेलवे गुमटी के पास युवक कट गया है. गुमटी के पास गए तो युवक का सिर कटा हुआ था."- जनार्दन राम, चाचा


"25 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी है. बैजनाथपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर युवक का शव बरामद किया. सदर अस्पताल सहरसा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान नीतीश कुमार के रूप में हुई है. वह खजूरी गांव का रहने वाला है. ट्रेन से कैसे कटकर मौत हुई है. ये खुलासा अभी तक नहीं हो पाई है. जांच की जा रही है."- संजय दास, बैजनाथपुर ओपीध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details