सहरसा :बिहार के सरहसामें वज्रपात (Thunderstorm in Saharsa ) की चपेट में आने से खेत में काम कर रहे एक शख्स मौत हो गई. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. यह घटना जिले के कहरा प्रखंड अंतर्गत बलहा गढ़िया गांव के वार्ड नं 6 का है. मृतक युवक की पहचान बिपिन यादव के पुत्र महानंद कुमार के रूप में हुई है. वह रविवार की शाम खेत में काम कर रहा था. उसी दौरान वज्रपात की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: सहरसा में वज्रपात की चपेट में आने से युवक की मौत, पशु चराने के दौरान हुआ हादसा
"वज्रपात की चपेट में आने से महानंद कुमार नामक युवक की मौत हो हो गयी. वह जिले के बलहा गढ़िया वार्ड नं 6 का रहने वाला था. आपदा के तहत मृतक युवक के परिजनों को जिला प्रशासन के द्वारा 4 लाख का मुआवजा दिया जाएगा."- लक्ष्मण प्रसाद, अंचलाधिकारी, कहरा प्रखंड
4 लाख रुपये का मिलेगा मुआवजा :परिजनों के द्वारा मृतक युवक को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन शाम होने के वजह से युवक का पोस्टमार्टम नहीं हो सका. पोस्टमार्टम अब सुबह में यानी कि सोमवार को होगा. वहीं कहरा प्रखंड के अंचलाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद ने कहा कि वज्रपात की चपेट में आने से महानंद कुमार नामक युवक की मौत हो हो गयी. वह जिले के बलहा गढ़िया वार्ड नं 6 का रहने वाला था. आपदा के तहत मृतक युवक के परिजनों को जिला प्रशासन के द्वारा 4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.
खेत में काम करने के दौरान हुआ हादसा:जानकारी हो कि युवक महानंद कुमार अपने खेत में काम कर रहा था. उसी दौरान तेज बारिश और वज्रपात की चपेट में आ गया. जिससे वह झुलस गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. मृतक युवक को एक पुत्र और एक पुत्री थी. वहीं इस घटना को लेकर जिला परिषद उपाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार यादव की माने तो कहरा प्रखंड अंतर्गत बलहा गढ़िया पंचायत के बिपिन यादव का पुत्र 30 वर्षीय महानंद यादव अपने खेत में काम कर रहा था. उसी दौरान वज्रपात की चपेट में आ गया.