बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, ग्रामीणों ने जमकर काटा बवाल - Etv Bharat News

सहरसा में बेलगाम ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत (Road Accident in Sarhasa) हो गई. चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है.

सहरसा में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत
सहरसा में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत

By

Published : Dec 25, 2022, 10:52 PM IST

सहरसा:बिहार में रफ्तार के कहरके कारण एक और युवक की जान चली गई. ताजा मामला सहरसा जिले के पतरघट ओपी क्षेत्र के किशनपुर फील्ड के पास का है. जहां एक अनियंत्रित ट्रैक्टर से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत हो (Youth died in Road Accident At Sarhasa) गयी. चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने पतरघट मधेपुरा मुख्य मार्ग पर शव को रखकर जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग की. सूचना मिलते ही पतरघट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया. मृतक की पहचान दिनेश सादा के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें-औरंगाबाद में तेज रफ्तार का कहर. जीटी रोड पर महिला को अज्ञात वाहन ने रौंदा

युवक की इलाज के दौरान हुई मौत:दरअसल घटना बीते शनिवार दोपहर की है हादसा इतना भीषण हुआ था कि बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो (Youth died during treatment in Sarhasa) गई. वहीं परिजनों के मानें तो दिनेश सादा किशनपुर के तरफ से भोज का सामान लाने जा रहा था. उसी क्रम में तेज रफ्तार लकड़ी लोड ट्रैक्टर के चपेट में आने से दिनेश सादा बुरी तरह जख्मी हो गया. दिनेश को जख्मी हालत में इलाज के लिए मधेपुरा ले जाया गया. जहां डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया.

"शव को परिजनों को सौंप दिया गया है और घटना की जांच की जा रही है. ट्रैक्टर का पता लगाया जा रहा है. मृतक के परिजनों के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जाएगी" - ज्ञानानंद अमरेन्द्र, ओपी अध्यक्ष

पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप गया शव:ओपी अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेन्द्र ने बताया कि घटना के संबंध में जानकारी मिला कि किशनपुर फील्ड के पास ट्रैक्टर और बाइक का टक्कर हुआ है. जिसमें एक व्यक्ति का इलाज के दौरान मौत हो गया. जहां पर कागजी कार्रवाई करते हुए मृतक दिनेश सादा के शव को पोस्टमार्टम कराया गया और शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है ट्रैक्टर का पता लगाया जा रहा है. मृतक के परिजनों के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है. आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details