सहरसाःबिहार के सहरसा में आत्महत्याका (Youth committed suicide in Saharsa ) एक मामला सामने आया है. एक युवक ने फंदे से झूलकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. बीए में नामांकन कराने के लिए उसके पास पैसे कम पड़ रहे थे. इसी व्यथीत होकर उसने आत्महत्या कर ली. युवक सदर थाना क्षेत्र के महावीर चौक निवासी राजीव गुप्ता का 19 वर्षीय छोटा पुत्र कुणाल कुमार गुप्ता उर्फ माेनू था.
ये भी पढ़ेंः सहरसा: फंदे से लटक रहे युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
कुणाल के पिता थे मानसिक रूप से बीमारःबताया जाता है कि कुणाल के पिता मानसिक रूप से बीमार हैं. 13 वर्ष पूर्व मां की भी मृत्यो हो चुकी है. कुणाल वृद्ध दादी और मानसिक बीमार पिता के साथ रहता था. उसे बीए पार्ट वन में नामांकन के लिए पांच हजार रुपए की जरूरत थी. इतनी रकम नहीं मिलने से वह निराश था. गुरुवार की देर रात को उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम के लिए ले गई.
2009 में मां का हो चुका था देहांतःयुवक के नाना और जिले के नवहट्टा थाना क्षेत्र के नवहट्टा बाजार निवासी शंभू गुप्ता ने बताया कि उनको एक बेटी थी. उसकी शादी उन्होंने महावीर चौक निवासी राजीव गुप्ता से की थी. उन्हें दो पुत्र बड़ा सूरज कुमार उर्फ सानू और छोटा कुणाल उर्फ मोनू था. साथ ही उनको दो बेटी भी हुई. एक की शादी कटिहार जिले के कुर्साकांटा और दूसरे की शादी नेपाल में हो गई. वर्ष 2009 में उनकी बेटी की मौत हो गई. साथ ही उनके दामाद राजीव गुप्ता मानसिक रूप से बीमार हो गए. ऐसे में उनके बड़े नाती सूरज नेपाल में अपनी बुआ के पास बचपन से ही रहने लगा. वहीं उनका छोटा नाती कुणाल उर्फ माेनू अपने बीमार पिता और वृद्ध दादी के साथ सहरसा में रहता था.
नाना ने एडमिशन के लिए दिये थे 2000 रुपयेःनाना ने कहा कि बीते तीन-चार दिन पूर्व कुणाल उनके घर नवहट्टा पहुंचा था. उसने बीए पार्ट वन में नामांकन के लिए पांच हजार रुपए खर्च होने की बात बताई थी. तब मैंने उसे 2 हजार रुपए दिया था. शेष रकम दादी से लेकर नामांकन करा लेने की बात कही थी, लेकिन शुक्रवार को सूचना मिली कि उनके नाती ने आत्महत्या कर ली है. सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि युवक के आत्महत्या की सूचना मिली थी. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.
"एक युवक की आत्महत्या मिली थी. सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंचा और युवक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम हो चुका है"- सुधाकर कुमार, थानाध्यक्ष, सदर थाना