सहरसा:बिहार में आपसी विवाद (Mutual Dispute) को लेकर आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला जिले के महिषी थाना क्षेत्र के नहरवार पंचायत के समारी भरना टोला की है. यहां एक युवक की लाठी से पीट-पीटकर हत्या (Young Man Beaten To Death) कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. मृतक की पहचान समारी भरना निवासी सत्यनारण सादा के पुत्र 19 वर्षिय अजय सादा के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें -पति के अवैध संबंध को जान गई थी बीवी.. गुस्से में पत्नी को मारी गोली.. फिर ईंट से कूचा सिर
इस घटना के बात मृतक की मां निलम देवी ने महिषी थाने में आवेदन देकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में मां निलम देवी ने बताया कि पड़ोसी अशोक सादा द्वारा उनके बेटे के सर पर लाठी से प्रहार किया गया था. जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. इस मामले में आरोपी के परिवार के अन्य ग्यारह सदस्य भी झगड़ा के दौरान लाठी चलाने में शामिल थे.
इस मामले में महिषी थाना पुलिस को आवेदन मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने घटना में शामिल अशोक सादा, भूषण और रवीना देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है. शेष की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि दोनों में पुराना विवाद चल रहा था. इसी बीच महिलाओं के बीच बच्चों को लेकर विवाद हो गया. जिसमें बीच बचाव के दौरान लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दिया. वहीं इस घटना के बाद से इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है.
महिषी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि महिलाओं के बीच विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. मृतक की मां ने इस मामले को लेकर एक आवेदन दिया है. जिसमें 11 नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है. फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है.
यह भी पढ़ें -मोतिहारी: पुराने विवाद में चाकू से गोदकर बढ़ई मिस्री की हत्या