सहरसा: बिहार के सहरसा में रेल टिकट की कालाबाजारी (Black Marketing of Rail Tickets in Saharsa) करते हुए एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. पर्सनल यूजर आईडी से नौ टिकट की कालाबाजारी करते हुए आरोपी को आरपीएफ टीम ने गुप्त सूचना के आधार सहरसा से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान सुपौल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमराही गांव, वार्ड नंबर 3 निवासी खुशीलाल दास के पुत्र सूरज कुमार के रूप में हुई है.
पढ़ें-सिवान में रेल टिकट में बड़ा खेल, दलालों का टिकट काउंटर पर है कब्जा
दुकान से करता था टिकट की कालाबाजारी:आरपीएफ इंस्पेक्टर वंदना कुमारी ने बताया कि उसे टिकट की कालाबाजारी को लेकर गुप्त सूचना मिली थी. सिमराही निवासी सूरज कुमार अपने घर स्थित दुकान से रेलवे टिकट की कालाबाजारी कर रहा था. वह पर्सनल यूजर आईडी से रेल टिकट बना कर उसकी अधिक कीमत लेकर इसकी कालाबाजारी करते थे. सूचना के आधार पर नेतृत्व में आरपीएफ की टीम का गठन किया गया. जिसके बाद छापामारी की गई जिसमें आरोपी सूरज का लैपटॉप और मोबाइल को जब्त किया गया.