सहरसा:बिहार में शराबबंदी कानून लागू (Prohibition Law in Bihar) है. फिर भी कई लोग शराब पीने से बाज नहीं आ रहे हैं. कारोबारी हो या शराबी शराबबंदी कानून को लगातार चैलेंज कर रहे हैं. हालांकि उत्पाद पुलिस और पुलिस प्रशासन के द्वारा शराब कारोबारी या पियक्कड़ों पर कार्रवाई भी हो रही है. लेकिन कारोबारी अपना धंधा छोड़ने को तैयार नहीं हैं. वहीं पियक्कड़ भी शराब पीना नहीं छोड़ पा रहे है. इस कड़ी में बनमा ओपी क्षेत्र के लालपुर प्रियनगर 35 साल का युवक चुलाई शराब के नशे में बिजली पोल पर चढ़ गया. जिससे वह युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. घटना सहरसा के लालपुर प्रियनगर वार्ड नं 2 की है.
ये भी पढ़ें-पूजा के लिए फूल तोड़ने गए युवक की करंट से मौत