बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Murder In Saharsa : सहरसा में युवक की गला रेतकर हत्या - सहरसा में क्राइम

सहरसा में एक युवक की गला रेतकर हत्या (Crime In Saharsa) कर दी गई. बाद में उसका शव मक्के के खेत से बरामद हुआ. हालांकि हत्या के कारण का फिलहाल पता नहीं चल सका है. पढ़ें पूरी खबर...

young man murder in saharsa
young man murder in saharsa

By

Published : Apr 30, 2022, 3:07 PM IST

सहरसाःबिहार के सहरसा में एक युवक की गला रेतकरहत्या (Young Man Murder In Saharsa) कर दी गई. जिसका शव मकई के खेत में फेंका मिला. युवक की पहचान 30 वर्षीय सुरेंद्र यादव के रुप में हुई, जो दिल्ली में मजदूरी करता था. बताया जाता है कि दस दिन पूर्व ही वो एक शादी समारोह में गांव आया था. डरहार ओपी क्षेत्र (Durhar OP Area) की पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें:पटना में दिनदहाड़े पत्नी-बेटी का किया मर्डर, फिर कर ली खुदकुशी

गला रेतकर हुई हत्याः जानकारी के मुताबिक डरहार ओपी क्षेत्र के नौला पंचायत के गढ़िया निवासी सुरेंद्र यादव का शव सतौर पंचायत के कोयला गांव में मक्के के खेत से बरामद हुआ. शव देखने से लगता है कि किसी ने उसकी गला रेतकर हत्या कर दी है. लाश मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढ़ें - पारिवारिक कलह के चलते पत्नी, साली को मौत के घाट उतारा, पति गिरफ्तार

मक्के के खेत में पड़ी थी लाशःमृतक के परिजन शिवशंकर यादव की माने तो मृतक सुरेंद्र यादव दिल्ली में रोजगार करता था और कुछ दिन पूर्व ही वह अपने गांव आया था. घटना के दिन युवक पानी पत्नी से बलुआहा जाने की बात कह कर गया था. जब रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. तब पता चला कि एक लाश सतौर पंचायत के कोयला गांव स्थित मक्के के खेत में पड़ी है. जिसकी पहचान सुरेंद्र यादव के रूप में हुई.

हत्या के कारण का पता नहींःवहीं, नवनियुक्त डरहार ओपी अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मृतक की लाश बरामद की गई है. जिसकी हत्या धारदार हथियार से की गई प्रतीत होती है. लाश का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जाएगा. उसके बाद आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. हालांकि हत्या के कारण का पता अभी नहीं चल सका है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details