सहरसाः नवहट्टा थाना (Navhatta Police Station) क्षेत्र के कोसी नदी के किनारे पेड़ से झूलता एक युवक का शव मिला. ग्रामिणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद करके पोस्टमॉर्टम (Post mortem) के लिए भेज दिया. पुलिस इसे प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला बता रही है.
ये भी पढ़ेंःसलेमपुर दियारा में युवक का शव बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
आसपास के लोगों ने बताया कि सोमवार सुबह कुछ लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. उसी दौरान पेड़ से लटके शव को देखा. इसकी सूचना मिलते ही लोगों की शव के पास भीड़ लग गयी. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची और मृतक के शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया.