सहरसाः बिहार के सहरसा जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र (Saur Bajar Police Station In Saharsa District) में जमीन विवाद में एक 70 वर्षीय महिला की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या (Woman Shot Dead In Saharsa) कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
पढ़ें- सहरसा में जमीन विवाद में हत्या, आक्रोशित लोगों ने फूंका घर, कार और बाइक
बेटे की हत्या की नीयत से आये थे अपराधीःगोलीबारी में मारी गई महिला की पहचान जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-12 निवासी राजो प्रसाद यादव की पत्नी सीता देवी के रूप में की गई है. मृतक सीता देवी का पोता नीतीश कुमार ने बताया कि अनुज कुमार (पिता-रतन साह), अमित कुमार (पिता-पवन शाह), पवन कुमार और प्रमोद कुमार (पिता-रामदेव प्रसाद साह) ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है. वे लोग मेरे पिताजी को मारने के लिए आये थे. घटना के समय वो मौजूद नहीं थे. दशहत पैदा करने के लिए उन लोगों ने मेरी दादी सीता देवी की हत्या कर दी, इसके बाद मौके से फरार हो गए.