सहरसाःरात के 8 बजे जिस घर में बेटी की शादी के लिए बारात पहुंचने वाली थी. वहीं, दोपहर के 3 बजे बिजली के करंटलगने से मां की दर्दनाक मौत (Woman died by electric current in saharsa) हो गई. आंगन में गूंज रही परिजनों की किलकारी चीख-पुकार में तब्दील हो गई. हाथों में लगी मेहंदी और लाल जोड़े में सजी बेटी रोते हुए मां के शव से लिपट गई. घटना जिले के बसनही थाना क्षेत्र (Basnahi police station) के वार्ड नंबर 3 की है. मां की मौत के बाद बेटी की शादी को रोकना पड़ा.
ये भी पढ़ेंःसिवान: बिजली का करंट लगने से पति-पत्नी की मौत, बेटा घायल
आज ही आने वाली थी बारातःबताया जाता है कि बसनही थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रभास यादव की 45 वर्षीय पत्नी रीता देवी की मौत उनके ही घर में चापाकल के निकट बिजली तार से सट जाने के कारण हो गई. आज ही उनके घर में सबसे बड़ी बेटी 21 वर्षीय सोनी कुमारी की शादी थी. जहां रात के 8 बजे जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर कबेला गांव निवासी हरि बल्लभ यादव के पुत्र अनुपम प्रकाश दूल्हा बनकर पहुंचने वाले थे. सुबह से ही बारात में शामिल होने वाले लोगों के लिए नाश्ता और भोजन की भी तैयारी शुरू कर दी गई थी. इसी दौरान अचानक 3 बजे दोपहर में ये हादसा हुआ.