सहरसा:बिहार के सहरसा में संदेहास्पद स्थिति में (Crime In Saharsa) एक कमरे से 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला का शवमिलने से (Woman Dead Body Found In Saharsa) इलाके में सनसनी फैल गई. घटना सदर थाना क्षेत्र के कायस्थ टोला वार्ड नम्बर- 29 का है. मृतक महिला का नाम माला सिन्हा बताया जा रहा है. परिजनों ने घर और जमीन को लेकर एक जमीन ब्रोकर पर महिला को प्रताड़ित और हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि मृतक महिला घर में अकेली रहती थी. आरोप है कि धंनजय धनेश उर्फ लाल बाबू नामक जमीन ब्रोकर महिला को प्रताड़ित कर घर खाली करवाने की कोशिश कर रहा था
ये भी पढ़ें-दानापुर में पूर्व जिला परिषद सदस्य की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, हत्या की आशंका
बुजुर्ग महिला की संदेहास्पद मौत :मिली जानकारी के अनुसारजमीन ब्रोकर बुजुर्ग महिला केघर नहीं खाली करने पर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा था. इसी क्रम में देर रात महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर मृतक महिला की बेटी अपने घर पहुंची. और पुलिस को घटना की जानकारी दी. मृतक महिला की बेटी ने कायस्थ टोला में ही रहने वाले एक जमीन ब्रोकर धनंजय धनेश नामक व्यक्ति पर बार बार-घर खाली करने को लेकर मारपीट करने और जान से मारने का आरोप लगाया है. पुलिस हत्या की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची, और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
'कुछ दिन पहले मेरी मां को धनंजय दो आदमी के साथ घर में घुसकर हाथ मोड़कर मेरी मां को दो-तीन थप्पड़ मारा है, उनका कपड़ा फाड़ दिया, मोबाइल छीन लिया. घर का ताला छीन लिया और बोला की घर में मेरा ताला लगेगा. जाओं थाना, पुलिस क्या कर लेगी. थाना में इतना पैसा दिए हैं कि थाना हमारा कुछ नहीं करेगा. धनंजय ने मेरी मां को मारा है.'- माधुरी सिन्हा, मृतक महिला की बेटी
'यहां पर एक महिला का मर्डर हो गया है. हमलोगों को घटना की जानकारी दी गई तो हमलोग यहां पहुंचे, मौके पर बुजुर्ग महिला का शव कमरे में पड़ा था. घटना की जानकारी वरीय अधिकारी को दी गई है. मामले की जांच की जा रही है.' - सुधीर कुमार सिंह, पुलिसकर्मी ,सदर थाना