सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में झमाझम बारिश के बीच बिहार पंचायत चुनाव(Bihar Panchayat Election) के चौथे चरण का मतदान जारी है. प्रशासन के मुताबिक सत्तर कटैया प्रखण्ड (Sattar Kataiya Block in Saharsa) के 14 पंचायतों के 193 बूथों पर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से मतदान (Voting) हो रहा है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. विभिन्न मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्यां में महिला व पुरुष कतारबद्ध होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहै हैं.
ये भी पढ़ें-बारिश के बावजूद मोतिहारी के वोटरों में दिखा उत्साह, हाथों में छाता लिए कर रहे अपनी बारी का इंतजार
लगातार बारिश के बीच खुद जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बड़ी संख्यां में पुलिस बलों के साथ विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. कहीं किसी भी तरह से वोटरों को दिक्कत न हो, इसके लिये पीठासीन पदाधिकारी व अन्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं. मौके पर मौजूद जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि सत्तर कटैया प्रखण्ड में चतुर्थ चरण का मतदान सभी 193 बूथों पर शान्तिपूर्ण रूप से चल रहा है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-गया के नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान केंद्रों पर लगी वोटरों की लंबी कतार
'सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट जोनल व सुपर जोनल मजिस्ट्रेट सक्रिय हैं. कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है. मतदान की प्रक्रिया सामान्य रूप से चल रही है. बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. मतदान की गति सामान्य है. पांच बजे शाम तक मतदान होना है.वैसे भी यदि लाइन में वोटर लगे रहेंगे तो वह अपना मतदान कर सकते है.'