सहरसा:लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत की जा चुकी है. जिले में डीएम और आरक्षी अधीक्षक इन दिनो उप विकास आयुक्त के साथ कोशी तटबंध के इलाकों में जागरूकता कार्यक्रम कर रहे हैं. पदयात्रा कर सभी लोगों से मतदान करने की अपील के साथ-साथ ईवीएम और वीवीपैट की जानकारी भी दे रहे हैं.
मतदाताओं में लोकतंत्र के महत्व को बताने के लिये कोशी दियारा में घंटो पैदल यात्रा कर अधिकारी लोगों को जागरुक करने का काम कर रहे हैं. जिले की पहली महिला डीएम श्रीमती डॉ. शैलजा शर्मा और एसपी राकेश कुमार ने जागरुकता अभियान का मोर्चा संभालते हुए लोगों को जागरुक किया.
जागरूकता करती जिले के अधिकारी नाव से पहुंची गांव
बता दें कि डीएम शैलजा शर्मा पहली ऐसी डीएम हैं, जिन्होंने चार घंटे नाव का सफर और दो घंटे पैदल यात्रा कर लोगों के बीच वोट के महत्व को बताने का काम जिले में किया है. अब तक के लोकसभा चुनाव में पहली बार वोटरों के बीच नेताओं के पहुंचने से पहले जिले के तीनों आलाधिकारी चुनाव आयोग के इस अभियान को सफल बनाने में लग गए हैं.
क्या बोली डीएम साहिबा
- जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता जागरूकता को लेकर ये इलाका दुरस्त है.
- इसलिए नाव से ही हम लोगों को आना पड़ेगा.
- ईवीएम मशीन भी नाव से भेजी जाएंगी.
- यहां 23 अप्रैल को मतदान है.
- सभी लोग अपना अपना वोटर आईडी कार्ड देख लें.
- इस बार बूथों पर पानी, शौचालय और व्हील चेयर की व्यवस्था रहेगी.
- उस दिन महिलाएं ज्यादा निकल कर मतदान करने आये, ताकि वोट का प्रतिशत बढ़े.