सहरसा:जिले के समाहरणालय परिसर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार ने मतदाता सहायता केन्द्र का उद्घाटन किया. यह मतदाता केंद्र आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए खोला गया है.
मतदाता केंद्र का उद्घाटन
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को मतदाता केंद्र का उद्घाटन किया गया. वहीं ईवीएम और वीवीपैट मशीन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सहायता केन्द्र स्थापित किया गया है. इस केंद्र में आम नागरिक आकर मतदान कर मशीन की प्रक्रिया को अच्छी तरह समझ सकते हैं. इसे लेकर मास्टर ट्रैनर बारिकी से मतदाताओ को जागरूक करेंगे.