बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा में हथियार लहराते युवक का वीडियो वायरल, पुलिस को नहीं है जानकारी - महिषी थाना क्षेत्र

सहरसा में एक बार फिर अवैध हथियार के साथ एक युवक का वीडियो वायरल (saharsa Viral video) हो रहा है. जिसमें वो हथियार को लेकर कॉक करता दिख रहा है लेकिन पुलिस को अभी इस मामले की जानकारी नहीं है.

हथियार लहराते युवक
हथियार लहराते युवक

By

Published : Jul 18, 2022, 2:27 PM IST

सहरसा:- बिहार के सहरसा में हथियार लहराते हुए एक युवक (Viral video of young man With arms in saharsa) का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि ये वीडियो महिषी थाना क्षेत्र (Mahishi police station) स्थित नया बाजार में रहने वाले एक युवक का है. हालांकि यह वीडियो कब और कहां का है, यह पता नहीं चल रहा है. फिलहाल पुलिस इसकी जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें- VIDEO: मुंगेर में सरेआम 'इंसाफ', लड़की ने चप्पल से मनचले की कर दी पिटाई

हथियार को लेकर कॉक कर रहा युवकः जानकारी के मुताबिक ये हथियार के साथ वीडियो में दिख रहा युवक महिषी थाना क्षेत्र के भागवतपुर गांव का है. वीडियो में वो अवैध पिस्टल जैसे हथियार को लेकर उसको कॉक कर रहा है. उसके हथियार के साथ खेलने के दौरान गाना भी बज रहा है. साथ ही उक्त वीडियो में दो और युवक भी दिख रहे हैं. लेकिन उनके पास कोई हथियार नहीं है.

इस मामले में सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार की माने तो उनके संज्ञान में वायरल वीडियो का मामला नहीं आया है. संज्ञान में आने के बाद इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि बिहार में आए दिन अवैध हथियार के साथ युवाओं का वीडियो वायरल होता रहता है. पुलिस की इस पर कार्रवाई भी होती है, लेकिन ऐसे मामले कम होने के नाम नहीं ले रहे.

इस वायरल वीडियो की पुष्टि ETV भारत नहीं करता....

ABOUT THE AUTHOR

...view details