बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: सहरसा में आपसी विवाद को लेकर बवाल, दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे - पुरीख पुरुषोत्तमपुर गांव

सहरसा में मारपीट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दो पक्षों (Fighting between two groups in saharsa) के लोग एक दूसरे पर हमलावर हैं. हालांकि वीडियो की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है.

सहरसा में आपसी विवाद को लेकर बवाल
सहरसा में आपसी विवाद को लेकर बवाल

By

Published : Nov 3, 2022, 7:20 AM IST

Updated : Nov 3, 2022, 7:49 AM IST

सहरसाःबिहार के सहरसा के बिहरा थाना क्षेत्र (Bihra Police Station) के पुरीख पुरुषोत्तमपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में बीच सड़क पर जमकर मारपीट हुई. मारपीट का वीडियोभी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि पुलिस को अभी इस मामले की जानकारी नहीं है. बिहरा थाना अध्यक्ष अकमल हुसैन (SI Akmal Hussain) का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है, पुष्टि होने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःVIDEO: हेडमास्टर पद के लिए आपस में भिड़े दो शिक्षक, जमकर हुई मारपीट

रणक्षेत्र बन गया इलाकाःवायरल विडियो में साफ देखा जा सकते हैं कि किस तरह दोनों पक्षों के लोग हांथो में लाठी डंडे लेकर एक दूसरे पर वार कर रहे हैं. तस्वीरों में कुछ महिलांए भी दिख रही हैं, इस दौरान पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. हालांकि स्थानीय लोगों के द्वारा बीच बचाव भी किया गया लेकिन मारपीट काफी देर तक चलती रही.

पुलिस को नहीं मिला कोई आवेदनः घटना के संबंध में बताया जाता है कि दो दिन पूर्व दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद नौबत मारपीट की हो गई. फिर दोनों पक्षों में बीच सड़क पर लाठी डंडे चलने लगे. हालांकि इस वायरल वीडियो मामले को लेकर बिहरा थाना अध्यक्ष अकमल हुसैन ने बताया कि अभी तक दोनो पक्षों के तरफ से कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद और वायरल वीडियो की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

" मारपीट का वीडियो सामने आया है. अभी तक दोनो पक्षों की तरफ से कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद और वायरल वीडियो की जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी"- अकमल हुसैन, थाना अध्यक्ष

Last Updated : Nov 3, 2022, 7:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details