सहरसा:बिहार के सहरसा में जमीन विवाद को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई की पिटाई कर दी. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. यह वायरल वीडियो बीते 25 मई गुरुवार रजिस्ट्री कार्यालय के परिसर का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि रजिस्ट्री कार्यालय परिसर में बड़ा भाई अपने छोटे भाई के साथ मारपीट कर रहा है. छोटे भाई के साथ इतनी मारपीट की गई है कि उसे जख्मी हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं रजिस्ट्री कार्यालय परिसर में इस मारपीट को लेकर अफरा-तफरी मच गई.
पढ़ें-VIDEO: सहरसा में जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट, लड़ाई में 12 लोग जख्मी
बड़े भाई ने की जमकर पिटाई: मिली जानकारी के अनुसार जख्मी का नाम अरुण यादव है, जो पेट्रोल पंप का संचालक है और सोनवर्षा कचहरी वार्ड नं 11 का रहने वाला बताया जा रहा है. बीते 25 मई को अरुण यादव को जानकारी मिली कि उसके हिस्से की जमीन उसके भाई अशोक कुमार, अभय कुमार और भतीजा प्रभात रंजन सहरसा के रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचकर रजिस्ट्री करवा रहे हैं. इसी सूचना पर जब अरुण यादव ने रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचकर भाई से सवाल किया तो कहासुनी शुरू हो गई. देखते ही देखते बड़े भाई ने अरुण यादव की जमकर पिटाई कर दी, जिसमें वो जख्मी हो गया.
भाई और भतजों पर लगाया पिटाई का आरोप: वहीं जख्मी अरुण यादव ने बताया कि वह पेट्रोल पंप का संचालक है. जब से पेट्रोल पंप खोला है उस दिन से उसके बड़े भाई और भतीजे बराबर उसके साथ मारपीट करते रहते हैं और रंगदारी भी मांगते रहता थे. जिसकी सूचना पूर्व में ही थाना एसपी और डीआईजी को दे दी थी. उसका कहना है कि इसके बावजूद 25 मई को जब वह अपने निजी कार्य से रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचा तो उसके पिता कर्म लाल यादव, भाई और भतीजे उसके हिस्से की जमीन रजिस्ट्री करवा रहे थे. उसके बाद जब उसने सवाल किया कि मेरे हिस्से की जमीन क्यों रजिस्ट्री करवा रहे हैं इसी बात को लेकर सब मिलकर उसके साथ मारपीट करने लगे और सिर पर मारकर जख्मी कर दिया. वहीं सदर थाना अध्य्क्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है, बहुत जल्द आरोपी की गिरफ्तारी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
"मैं पेट्रोल पंप का संचालक हूं, जब से पेट्रोल पंप खोला है उस दिन से मेरे बड़े भाई और भतीजे बराबर मेरे साथ मारपीट करते रहते हैं और रंगदारी भी मांगते रहता थे. जिसकी सूचना पूर्व में ही थाना एसपी और डीआईजी को दे दी थी. इसके बावजूद 25 मई को जब मैं अपने निजी कार्य से रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचा तो मेरे पिता कर्म लाल यादव, भाई और भतीजे मेरे हिस्से की जमीन रजिस्ट्री करवा रहे थे. उसके बाद जब मैंने सवाल किया कि मेरे हिस्से की जमीन क्यों रजिस्ट्री करवा रहे हैं? इसी बात को लेकर सब मिलकर मेरे साथ मारपीट करने लगे और सिर पर मारकर जख्मी कर दिया."- अरुण यादव, जख्मी
"जमीन विवाद में शख्स को पीटने का मामला सामने आया है. पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है, बहुत जल्द आरोपी की गिरफ्तारी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी."- सुधाकर कुमार, थानाध्य्क्ष